कंगना रानौत को पार्टी ने दी चेतावनी, भाजपा ने कहा कुछ भी बोलने के लिए अधिकृत नहीं है… देखे… वीडियो…
नई दिल्ली एजेंसी। हिमाचल प्रदेश में मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत अपनों बयानों को लेकर एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं. एक्टिंग की क्षेत्र से राजनीति में कदम रखने के बाद पहली बार सांसद बनी बॉलीवुड क्वीन ने एक अखबार को दिए गए इंटरव्यू में किसान आंदोलन पर विवादित टिप्पणी की. अब उनका यह बयान सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कंगना के किसानों को लेकर ऐसी बात कही है, जिस पर विवाद होने के साथ सियासी माहौल गरमा गया है. सोशल मीडिया पर भी ‘क्वीन’ को लोग ट्रोल कर रहे हैं. जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने भी कंगना को किसान आंदोलन पर दिए गए विवादित बयान को लेकर आड़े हाथों लिया है. इधर कंगना के बयान पर भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता नाराज है। उन्होंने कंगना को नसीहत के साथ चेतावनी दी है कि वह कुछ भी बयानबाजी न करें और पार्टी ने अनाप-शनाप बयानबाजी के लिए अधिकृत नहीं किया है।