जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

यश भारत सागर : सरोकार : उठाना ही होगा अब द्रौपदी को शस्त्र क्योंकि गोविंद बनकर कोई नहीं है आने वाला : कैंडल मार्च में एक जुट हुआ सागर

लीगल राइट्स काउंसिल ऑफ इंडिया के तत्वाधान में सभी वर्गों ने की सहभागिता

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ कोलकाता सहित देश के अन्य हिस्सों बेटियों के साथ दुष्कर्म और हत्या जैसी हृदय विदारक घटनाओं के विरोध में लीगल राइट्स काउंसिल ऑफ इंडिया की प्रदेश उपाध्यक्ष अनुश्री शैलेंद्र कुमार जैन सहित सामाजिक संगठन स्वयं सेवी संस्थाएं, राजनीतिक कार्यकर्ता, चिकित्सक, इंजीनियर, वकील, प्राध्यापक वर्ग ने सागर की सड़कों पर कैंडल मार्च निकाला।

कैंडल मार्च में सांसद लता वानखेड़े, विधायक शैलेंद्र कुमार जैन, निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, लीगल राइट्स काउंसिल ऑफ इंडिया की प्रदेश उपाध्यक्ष अनुश्री शैलेंद्र कुमार जैन मुख्य रूप से शामिल हुए।

कैंडल मार्च चकराघाट से प्रारंभ हुआ जो कोतवाली होते हुए तीनबत्ती पहुंचा। जहां छात्र- छात्राओं ने ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए नुक्कड़ नाट्य प्रस्तुत किया गया। नुक्कड़ नाटक में कलाकारों ने भाव विभोर कर देने वाली प्रस्तुति में उपस्थित जन समूह की आंखों से आंसू छलक उठे। राहगीर प्रस्तुति को देखने थम गए जिसमें रिया सेन, यशविनी ठाकुर, संजना पटेल, सोनाली रजक, अर्शी राय , पूर्वा लोधी, अमन ठाकुर, अर्पित दुबे, अखिलेश तिवारी, आकाश श्रीवास्तव, दीपेंद्र लोधी, देव अहिरवार, संजू आठिया, निक्की अहिरवार, राहुल चौरसिया, शुभम पटेल, आदित्य निर्मलकर, शुभम शरण ने प्रस्तुति दी।

नुक्कड़ नाटक के बाद सभी ने मौन धारण कर दिवंगत बेटियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के बाद आयोजक अनुश्री शैलेंद्र कुमार जैन ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कलकत्ता सहित देश विभिन्न कोनों से घिनौनी घटनाओं की खबरों से मन आक्रोशित और पीड़ा से भरा हुआ है। अब समय आ गया है कि बहन-बेटियों व समूची मातृ शक्ति को स्वयं गोविंद बनकर विकृत मानसिकता के लोगो का दहन करना होगा। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि नारी शक्ति को सशक्त और सक्षम बनाने के लिए प्रशिक्षित किया जाए।

 

विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने कहा कि वर्तमान समय में नारी शक्ति सहित समूचे देश वासियों के दिल में आक्रोश की ज्वाला धधक रही है। कलकत्ता में हुई शर्मशार करने वाली घटना ने मन मस्तिष्क को झकझोर दिया है। महिला उत्पीडन बंगाल में चरम पर है और वहां की सरकार चुप्पी साधे हुई बैठी है। यह समूचे नारी शक्ति का अपमान है। आज प्रत्येक नारी शक्ति की मान. प्रधानमंत्री जी से एक ही आवाज एक ही गुहार है कि गुनहगारों पर सख्त कार्यवाही करें हम सभी आपके साथ है। कार्यक्रम को संसद लता वानखेड़े ने भी संबोधित किया।

आयोजन मैं भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन, डा वीरेंद्र पाठक, प्रतिभा चौबे, मेघा दुबे, ऊषा वर्मन, सतीश जैन, अरविंद जैन प्राचार्य, डॉ अमर कुमार जैन, डा मोनिका जैन, किरण सैनी, जय श्री चढ़ार, आशा तिवारी, टिंकू राय, रश्मि कुशवाहा, नितिन सोनी, नीरज तिवारी, डा स्मिता दुबे, कल्पना श्रीवास्तव, प्रीति शर्मा, राहुल वैद्य, अनीता हरप्रसाद अहिरवार, नम्रता पिंपलापुरे, विकास सेन, स्वाति प्रफुल्ल हलवे, सिल्की जैन, स्मिता ठाकुर, कविता लारिया, सुनीता रैकवार, डा ज्योति चौहान, गुरमीत सिंह,टीटू चावला, सतेंद्र होरा, अभिनव जैन पंप, श्याम तिवारी, जगन्नाथ गुरैया, जिनेश साहू, कैलाश हसानी, रीतेश तिवारी, मनीष चौबे, रीतेश मिश्रा, विक्रम सोनी, यकृति जाडिया, कपिल नाहर, अमित बैसाखिया, प्राशुक जैन, अली हसन, संध्या भार्गव, श्रीकांत जैन, रामेश्वर नेमा, शैलेस केसरवानी, नितिन सोनी, राजीव जैन, मीरा चौबे, रानी बजाज, पप्पू फुसकेले, विशाल खटीक, धर्मेंद्र खटीक, पूजा सोनी, अंशुल हर्षे, रश्मि प्रशांत जैन, संजय लाट, ऋषभ भारद्वाज, रवि ठाकुर, रूबी कृष्ण कुमार पटेल, भरत अहिरवार, गोलू कोरी, चेतराम अहिरवार, नीरज यादव, रविन्द्र वर्मा, एड दीपक पौराणिक, विकास केसरवानी, अनीता रामू ठेकेदार, मनीषा विनय मिश्रा, हेमंत यादव, चंद्र प्रकाश पांडे, सहित बड़ी संख्या में मातृ शक्ति शामिल हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu