जिला बदर का उल्लंघन करने वाला बदमाश गिरफ्तार : कोतवाली पुलिस की कार्यवाही,कई मामले है दर्ज
सिवनी यश भारत | कोतवाली पुलिस ने एक जिला बदर बदमाश को गिरफ्तार किया है। जिस पर कई मामले दर्ज है। कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने आज दोपहर जानकारी देते हुए बताया की मुखबिर से सूचना मिली थी कि जिला बदर का आरोपी गोलू पठान उर्फ सोहेल खान अपने घर के तरफ घूम रहा है। जिसके बाद थाना स्तर पर टीम का गठन कर दबिश दी गई।
और घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया। यह बदमाश जिला दण्डाधिकारी के आदेश का उल्लंघन करते हुए किसी सूचना के बिना सीमा क्षेत्र में घूम रहा था। उसके विरुध्द जिला बदर का उल्लंघन पर कार्यवाही करते हुये अपराध क्र. 577/24 धारा 14 राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 का कायम कर गिरफ्तार किया गया। जिला बदर के आरोपी गोलू पठान के ऊपर लगभग 18 अपराध कई धाराओं में पंजीबद्ध है। जिसमें हत्या का प्रयास, चाकूबाजी, लड़ाई-झगड़ा जैसे मामले शामिल है।
इस कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक जयदीप सेंगर, आरक्षक राजू भलावी, अजय मिश्रा सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।