छात्रावासों की स्थिति दयनीय : SDM ने किया निरीक्षण तो मिली अनेक खामियां , अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों को रही समस्याएं
मंडला| घुघरी क्षेत्र में छात्रावासों की दुर्दशा चरम सीमा पर है। यहां तैनात कर्मचारी भारी लापरवाही कर रहे हैं।जिसका खामियाजा छात्र छात्राओं को भोगना पड़ रहा है। जिससे उनके सुचारू रूप से विद्याध्ययन पर विपरीत असर पड़ने की पूरी पूरी संभावना नजर आती है।
छात्रावासों के गोरखधंधा पर आज एसडीएम सीएल वर्मा की गाज गिर पड़ी है।कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास मदनपुर का आज एसडीएम ने औचक निरीक्षण किया।इस छात्रावास में एसडीएम ने अनेक विसंगतियों को जांचा परखा। एसडीएम ने देखा कि छात्राओं के शयनकक्ष में गद्दे नहीं है,और तो और चादरें भी फटी हुई हैं। छात्राओं को यहां मीनू के हिसाब से भोजन नहीं है। संस्था के दस्तावेजों का भी संधारण पूर्ण नहीं है। श्री वर्मा ने लापरवाह कर्मचारियों के विरुद्ध अपना प्रतिवेदन आवश्यक कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन को भेज दिया है।