ब्रेकिंग न्यूज़ : पूर्व सीएम के बेटे और पूर्व मंत्री जयवर्धन के सरकारी घर पर चोरी
भोपाल। कांग्रेस विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पुत्र जयवर्धन सिंह के भोपाल स्थित चार इमली के सरकारी बंगले में चोरी हो गई है। बदमाश उनके आवास से नकदी और जेवरात लेकर भागे हैं। इस मामले में पुलिस एक संदेही से पूछताछ कर रही है। इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले में पुलिस का कहना है कि कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले हैं।
जिसमें कुछ संदिग्ध लोग दिखाई दिए हैं। उनकी पहचान की जा रही है। अहमा बात यह है कि जिस चार इमली में चोरी की वारदात हुई है, उसी कॉलोनी में प्रदेश के डीजीपी और मुख्य सचिव सहित उप मुख्यमंत्री, कई कैबिनेट मिनिस्टर और कई विभागों के अपर मुख्य सचिव सहित तमाम आईएएस, आईपीएस व नेतागण रहते हैं। इसके अलावा जहां पर चोरी हुई है उसके 100 मीटर में जिला पुलिस के तमाम अफसर भी रहते हैं।
उधर, बेटे जयवर्धन सिंह के बंगले पर चोरी की घटना के बाद दिग्विजय सिंह ने पुलिस और सरकार पर आरोप लगाते हुए ट्वीट कर लिखा कि जब थाने की पोस्टिंग की बोली लगती है तो यही होगा। पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के शासकीय आवास पर भी चोरी हो गई। इधर चोरी की इस वारदात के बाद पुलिस की गश्ती पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि जिस इलाके में चोरी हुई है, यहां पर मंत्रियों से लेकर कई बड़े अधिकारी रहते हैं और शहर के सबसे ज्यादा वीवीआईपी इलाकों में चार इमली क्षेत्र गिना जाता है।