जबलपुर में जूनियर डॉक्टर कल से हड़ताल पर: कोलकाता में हुई घटना को लेकर जताएंगे विरोध
जबलपुर यश भारत। नेताजी सुभाष चंद्र मेडिकल अस्पताल की जूनियर डॉक्टरों ने 16 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है डॉक्टर के हड़ताल पर जाने से चिकित्सा व्यवस्था पर सीधा असर पड़ेगा। जबलपुर जूनियर डॉक्टर कोलकाता में हुई घटना को लेकर विरोध दर्ज कराएंगे साथ ही सुरक्षा व्यवस्था में हो रही लापरवाही को लेकर अधिकारियों ज्ञापन सौंपेंगे
इस संबंध में जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रबाबू रजक ने बताया कि डॉक्टर के साथ लगातार घटनाएं हो रही इसके बावजूद सुरक्षा संबंधी कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं इसलिए जबलपुर जूनियर डॉक्टर शुक्रवार की सुबह 9:00 बजे से अनिश्चितकालीन हड़ताल के साथ धरना प्रदर्शन करेंगे।
मध्यप्रदेश आई एम ए के आवाहन पर 17 तारीख को होगा विरोध प्रदर्शन
इधर आईं एम ए ने शांतिपूर्ण ढंग से अत्याचार का विरोध करते हुए कलकत्ता के चिकित्सा छात्रों पर पुलिस की मौजूदगी मैं गुंडों द्वारा किए आक्रमण का विरोध का आवाहन किया है । केंद्रीय आई एम ए बैनर तले 17 अगस्त को संपूर्ण मध्य प्रदेश मैं सुबह 06 बजे से अगले दिन सुबह 600 बजे तक चिकित्सा सेवाएँ प्रदान ना कि जाएं। इस कार्य में सभी तरह के अस्पताल चाहे वो सरकारी हों या प्राइवेट एवं समस्त तरह की ओ पी डी अपनी सेवाएं नहीं देंगे।