10 रूपए से लेकर 200 रूपए तक की राखी मिल रही बाजार में
शहर में सज गया राखी का बाजार, 19 अगस्त को मनाया जाएगा रक्षाबंधन, पर्व को लेकर बढ़ी चहल-पहल
कटनी, यशभारत। भाई और बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व आगामी 19 अगस्त को उत्साह के साथ मनाया जाएगा। पर्व को लेकर शहर में राखी बाजार सज गया है और यहां खरीददारी भी शुुरू हो गई है। रक्षाबंधन का पर्व जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे बाजार में रौनक बढ़ती जा रही है। शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी राखी की अस्थाई दुकानें सज गई हैं। 19 अगस्त सोमवार को सावन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को भाई बहन के रिश्ते का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन मनाया जाएगा। इसी पवित्र त्यौहार के लिए शहर में रंग बिरंगी राखियों और रुमाल से बाजार सजने लगे हैं। रविवार को बाजार में महिलाओं ने राखियों की खरीदारी की। बाजार में ठेलों, फुटपाथ व दुकानों पर बिक्री के लिए विभिन्न प्रकार की रुमाल और राखियां सजी हुई है। इन दुकानों में 10 रुपये से लेकर दौ सौ रुपये और कहीं-कहीं पर इससे भी ज्यादा कीमत की राखियां उपलब्ध हैं, वहीं कई वेरायटी के रुमाल भी 15 रुपये से लेकर 100 रुपये तक बाजार में उपलब्ध हैं।
चंादी की राखियों की डिमांड
आभूषण विक्रेताओं के यहां पर नए डिजाइन में चांदी की आकर्षक राखियां बाजार में उपलब्ध हैं। हर साल की तरह इस साल भी चांदी की राखियों की डिमांड ज्यादा है। इसी तरह मेंहदी और सौंदर्य प्रसाधन की सामग्री की दुकानों पर भी महिलाएं और युवतियां खरीददारी करने में लगी हुई है।
फेरी लगाकर बेच रहे राखियां
घर परिवार का खर्च चलाने के लिए बाहर के लोग भी शहर में आकर गली मोहल्लों में फेरी के माध्यम से घर-घर जाकर विभिन्न प्रकार की आकर्षक डिजायन की राखियां बेच रहे है। रक्षाबंधन नजदीक आने के साथ ही महिलाओं ने राखियां खरीदने में तेजी दिखाई है, हालांकि अधिकांश हिस्सों में राखियों की अस्थाई दुकानें दस दिन पहले ही सज गई थी। इन दुकानों में ज्यादातर राखियों की खरीदारी उन्हीं महिलाओं के द्वारा की गई, जो अपने से दूर रह रहे भाइयों को डाक द्वारा भेजी जानी थी। इसके चलते ग्राहकी में भी विशेष तेजी तो नहीं थी, लेकिन तीन चार दिनों में राखियों की बिक्री में तेजी आएगी। बाजार में राखियों की दुकानें सजी हैं। जहां हर वर्ग के लिए राखियों की वैरायटी उपलब्ध हैं, जो लोगों को लुभा रही है।