चाका से पुरैनी तक सडक़ उखड़ी, गड्ढों ने खोली भ्रष्टाचार की पोल
कुछ समय पहले ही करोड़ों रूपए की लागत से बनी सडक़
कटनी, यशभारत। शहर में प्रवेश करते ही लोगों को अहसास हो जाता हैं कि अब हम भ्रष्टाचार की कटनी नगरिया में प्रवेश कर चुके हंै। अत: वाहन इत्यादि सेफ्टी से चलाएं, बाबजूद इसके रोज कोई न कोई राहगीर दुर्घटना का शिकार हो ही जाता हैं। नगर निगम सीमा के अंतर्गत चाका से लेकर पन्ना मोड़ तिराहे तक की मुख्य सडक़ पूरी तरह उखड़ गई है। ऐसी सडक़ो में चलना खतरे से खाली नहीं है। ऊपर से इन अप और डाउन मार्ग की सडक़ों ने बड़ी संख्या में आवारा मवेशियों का जमघट किसी बड़े हादसे को आमंत्रण दे रहा है। अगर समय रहते इन सडक़ों का सुधार कार्य नहीं कराया गया तो किसी हादसे से इनकार नही किया जा सकता। नागरिकों के मुताबिक ऐसा हाल सिर्फ इस तरफ ही नहीं है। ये पूरी की पूरी सडक़ भ्रष्टाचार के दल-दल से बनी है, इसलिए इसमें जगह जगह गड्ढे और कहीं-कहीं पूरी सडक़ उखड़ गई है। बरगंवा से लेकर झिंझरी नगर निगम सीमा तक इस मुख्य सडक़ के हाल बेहाल है, हालांकि पिछले दिनों नगर निगम ने इस सडक़ के कुछ गड्ढों में काली डस्ट डाल कर भरने का कार्य किया था। सडक़ काफी खस्ताहाल है। सडक़ में गहरे-गहरे गड्ढे हो गए हैं। बरसात के समय में इन गड्ढों में पानी भरा हुआ है। इस कारण बारिश के समय ऐसा नजर आता है मानो तलैया भर गई हो। सडक़ पूरी तरह से जलमग्न हो चुकी है। इस कारण वाहन चालकों को यहां से गुजरने में काफीर परेशानी हो रही है। सबसे अधिक परेशान दुपहिया वाहन, ऑटो चालक आदि होते हैं। वैसे तो शहर की अन्य सडकों की दुर्दशा किसी से छुपी नहीं है लेकिन मुख्य मार्गों और चौराहों पर भी खराब सडकों के कारण लोगों को बरसात में काफी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। वाहनों से उछलने वाले पानी से पैदल राहगीर भी परेशान हैं। इसके अलावा गड्ढों के कारण वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं जिससे चालकों को चोटें लग जाती हैं।
इनका कहना है
पुरैनी से शहर की तरफ अप और डाउन मार्ग का निर्माण कार्य 2022 में प्रशासक काल में हुआ था। बारिश की वजह से सडक़ खराब हुई है। संबंधित ठेकेदार को तलब किया जाएगा और जल्द सडक़ की मरम्मत कराई जाएगी।
-प्रीति संजीव सूरी, महापौर