कटनीमध्य प्रदेश
कटनी में 100 – 100 रुपये में बिके सांप, सपेरों से खरीदकर जंगल छोड़े 12 सर्प
कटनी। नागपंचमी पर आज शहर आये 12 सपेरों से 100-100 रुपये में सांप खरीदकर पर्यावरण जीव रक्षक सतीश सोनी ने उन्हें जंगल ले जाकर छोड़ दिया। सतीश सोनी ने यशभारत को बताया कि आज नगपंचमी के अवसर पर सांपों को सपेरों के चंगुल से आजाद कराने उन्होंने नई बस्ती, गाँधीगंज, बस स्टैंड, संतनगर समेत अन्य इलाकों में घूम रहे सपेरों को समझाइश दी। उन्हें बताया कि वन विभाग के जीव संरक्षण अधिनियम के तहत यह अपराध है। सपेरे लोग सांपों के जबड़ा सिल देते है और उनके दांत तोड़ देते है। सतीश सोनी ने 12 सपेरों को 100- 100 रुपये की राशि देकर उनके कब्जे से सांपों को मुक्त कराकर वन विभाग के सहयोग से जंगल में छोड़ दिया। उन्होंने आग्रह किया है कि मां लक्ष्मी गौ सेवा समिति को खबर कर आप जहरीले जंतुओं से लोगों का जीवन बचा सकते है। इस मोबाइल नम्बर पर उनसे संपर्क करें– 9009897330