यशभारत ब्रेकिंग : सियासत : प्रदेश में बढ़ रही अपराधिक घटनाएं
कानून के दुरुपयोग के खिलाफ कांग्रेस के दिग्गज नेता डीजीपी से मिलकर ज्ञापन सौंपेंगे
भोपाल यश भारत (पॉलिटिकल डेस्क) / प्रदेश में दलित, आदिवासी एवं कमजोर वर्गों के साथ बढ़ रही अपराधिक घटनाओं तथा कानून के दुरुपयोग को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव समेत कांग्रेस के दिग्गज नेता कल गुरुवार 8 अगस्त को सुबह 11 बजे पुलिस विभाग की मुखिया डीजीपी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपेंगे।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व मंत्री एवं मप्र कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक, पूर्व मंत्री पी.सी. शर्मा सहित एक दर्जन से ज्यादा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, विधायकगण और पदाधिकारीगण गुरूवार, 08 अगस्त को सुबह 11 बजे राज्य के पुलिस मुख्यालय पीएचक्यू पहुंचकर पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन सौंपेंगे। कांग्रेस नेतागण इस दौरान उक्त मामलों के संबंध में पुलिस मुख्यालय के प्रवेश द्वार पर प्रेस ब्रीफिंग भी करेंगे।