जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
मासूम से हैवानियत : 8 वर्षीय बालिका से बुजुर्ग ने किया दुष्कर्म
ग्वालियर | मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 58 साल के बुजुर्ग ने पड़ोस में रहने वाली नाबालिग बच्ची से हैवानियत की। आरोपी ने पड़ोस में रहने वाली 8 साल की बच्ची के साथ हैवानियत की। बच्ची के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को दबोचकर उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया है।
दरअसल मामला ग्वालियर शहर के कंपू थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि 8 वर्षीय बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। इस दौरान 58 वर्षीय हजरत अली उसे अपने साथ ले गया और गलत काम किया। बच्ची ने घर पहुंचकर माता पिता को शिकायत की तो परिजनों ने थाना में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित दुष्कर्म का मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया है। इधर, पुलिस ने पीड़िता के मेडिकल के लिए अस्पताल भिजवा दिया है।