कटनीमध्य प्रदेश

जिला अस्पताल के वार्डों और परिसर की साफ – सफाई के साथ कलेक्टर ने देखे निर्माणाधीन भवन

कटनी। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने आज समूचे जिला चिकित्सालय परिसर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के सभी कक्षों, वार्डो बरामदा, सामूहिक प्रसाधन कक्षों का निरीक्षण कर यहां की साफ - सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करनें के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने परिसर में जल जमाव को देखने के बाद ड्रेनेज व्यवस्था में भी सुधार कराने की हिदायत दी। कलेक्टर ने जिला अस्पताल के विस्तार हेतु निर्माणाधीन भवनों के कार्याे का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत, सीएमएच.ओ डॉ आठ्या और सिविल सर्जन डॉ यशवंत वर्मा मौजूद रहे। कलेक्टर ने जिला अस्पताल मे मरीजों और उनके परिजनों के लिए पेयजल और साफ - सफाई की व्यवस्थाओं को बेहतर बनानें के निर्देश देते हुए कहा कि नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें मुहैया कराना चिकित्सकों और अस्पताल प्रबंधन का दायित्व है। कलेक्टर ने सिविल सर्जन को जन सुविधाओं के विस्तार एवं उनके व्यवस्थित रख रखाव के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री यादव ने जिला अस्पताल के पंजीयन, आकस्मिक चिकित्सा कक्ष, ओपीडी परिसर, एक्सरे व सोनोग्राफी कक्ष, दांत व नेत्र विभाग, दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए मेडिकल बोर्ड कक्ष, डीडीआरसी, ब्लड बैंक, प्रसूति विभाग और वार्ड सहित शिशु वार्ड, पोषण पुनर्वास केन्द्र, दवा वितरण कक्ष का भी अवलोकन किया। कलेक्टर को सिविल सर्जन डॉ वर्मा ने यहां की मौजूदा व्यवस्थाओं और कार्य प्रणाली की विस्तार से जानकारी प्रदान की। कलेक्टर श्री यादव ने यहां उपचार कराने आए मरीजों से भी चर्चाा की और यहां मिल रहे इलाज आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर श्री यादव ने निःशुल्क दवा और निःशुल्क जांच समेत अन्य सुविधाओं की भी जानकारी ली। कलेक्टर को निरीक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय के बरामदों में पान और गुटखा के थूकनें के निशान की वजह से खराब हुई दीवारें दिखने पर उन्होंने थूकनें वालों पर जुुर्माना करने और डस्टबिन रखवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री यादव ने जिला अस्पताल की रंगाई - पुताई कराने संबंधी प्रस्ताव तैयार कराने के भी निर्देश दिए। जिला चिकित्सालय की साफ-सफाई व्यवस्था के लिए नियुक्त आउटसोर्स एजेंसी के सुपरवाईजरों से भी चर्चा की। इस दौरान सुपरवाइजरों ने बताया कि तीन पालियों मे साफ- सफाई के लिए 64 सफाई कर्मी तैनात किये गए है। जिसमें से प्रथम पाली प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक सबसे ज्यादा 28 सफाई कर्मी साफ - सफाई के लिए तैनात किये गए है। ■ निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय परिसर में निर्माणाधीन भवनों का भी निरीक्षण किया और निर्माण एजेंसियों को गुणवत्तापूर्ण और तय समय-सीमा पर निर्माण कार्य पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए। जिला चिकित्सालय परिसर में निर्माणाधीन भवनों की वजह से सीवरेज संबंधी समस्या के निराकरण के निर्देश दिए। वार्डाे और जिला चिकत्सालय के समूचे परिसर की साफ - सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री यादव ने परिसर में निर्माणाधीन क्रिटिकल केयर हास्पिटल ब्लॉक, इंडियन पब्लिक हैल्थ लैब एवं स्टरलाईजेशन विभाग सीएसएसडी और जिला शीध्र हस्तकक्षेप केन्द्र डीईआाईसी भवनों के निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया।

Screenshot 20240731 191202 WhatsApp

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button