बच्चों ने गुरुजनों को भेंट किये पौधे, सिंधी काउंसिल ने 100 बच्चों को दी शिक्षण सामग्री

कटनी। गुरु पूर्णिमा के पावन उपलक्ष पर सिंधी कांउसिल ऑफ़ कटनी द्वारा नन्हे मुन्ने बच्चों को उनके गुरुजनों के प्रति कृतज्ञता एवं सम्मान का भाव दर्शाते हुए छोटे-छोटे पौधे भेट किए गए जिन्हें बच्चों ने अपने गुरु जनों को समर्पित किया। काउंसिल के सदस्यों ने इसके बाद स्कूलों के करीब 100 बच्चों को शिक्षण सामग्री भेंट की ।सदस्यों के अनुसार बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं और आज के दौर में शिक्षा सबके लिए महत्वपूर्ण होने पर इससे समाज की हर वर्ग के लोग आगे बढ़ाकर देश का नाम रोशन करने मे सक्षम होते है । इसी उद्देश्य के साथ आज बच्चों को ईमानदारी तथा मेहनत से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित करते हुए बच्चों के बीच गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया गया। कार्यक्रम में प्रिंसिपल सुश्री आशा लालवानी एवं स्कूल स्टाफ का सहयोग रहा । साथ ही साथ सिंधी कांउसिल ऑफ़ कटनी अध्यक्ष श्रीमती नीलम जगवानी नीतू लालवानी,सोनिया एकता बत्रा ,मोना पुरुस्वानी लक्ष्मी खूबचंदानी, सुमन छत्तानी कशिश रोहरा ,अनीता जोधवानी,सपना फोटवानी, विनी गलानी, हर्षा कृपलानी, काजल जादवानी,मीनू मोटवानी,संगीता तनवानी, की उपस्थिति रही।







