अचानक ट्रक बन गया आग का गोला : हड़कंप…दमकल वाहनों ने पाया आग पर काबू
सिवनी यश भारत-जिले के छपारा थाना अंतर्गत छपारा बाईपास के समीप चलते ट्रक में आग लग गई। जिसके कारण ट्रक आगे की तरफ से धू-धू कर जल गया। जानकारी के अनुसार छपारा बाईपास के समीप एक चलते ट्रक में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई।
जिसके कारण ट्रक धू-धू कर जलने लगा। ट्रक चालक और परिचालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी छपारा पुलिस और दमकल वाहन में दी। जिसके बाद नगर परिषद का दमकल वाहन मौके पर पहुंचा।
और आग पर काबू किया गया। जिस स्थान पर यह घटना घटी वहां वाहनों व लोगो का आना- जाना अधिक होता है। घटना के समय लोग मौजूद होते तो बड़ा हादसा हो सकता था। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटनाक्रम की जांच कर रही है। छपारा थाना प्रभारी सौरभ पटेल का कहना है कि सूचना मिली थी कि ट्रक में आग लगी है। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग किस कारण से लगी इसका पता लगाया जा रहा है।