70 फीट गहरे कुए से नंदी बैल को बमुश्किल किया रेस्क्यू : बचा ली जान
मंडला lआज सुबह जैसे ही जानकारी लगी गो पुत्र दिलीप चंद्रोल को कि एक नंदी बैल लगभग 70 फीट गहरे कुएं में गिर गया है तुरंत माहिष्मती गौ सेवा रक्तदान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक के साथ घटना स्थल पर पहुंचे एवं पहुंचकर देखा की बहुत गहरे कुएं में है l
तत्काल नगर पालिका से संपर्क किया गया पार्षद कामिनी चौधरी भी उपस्थित हुई नगर पालिका की सहयोग स्थानीय लोगों की मदद एवं माहिष्मती गौ सेवा रक्तदान संगठन से गौ पुत्र दिलीप चंद्रोल पंकज मलिक जी विश्व हिंदू परिषद से रेनू कछवाहा आप सभी के सहयोग से 3 घंटे की रेस्क्यू के बाद नंदी बैल को सुरक्षित निकाल दिया गया है एवं माहिष्मती गौ सेवा रक्तदान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गौ पुत्र दिलीप चंद्रोल ने आप सभी लोगों से निवेदन किया है कि अगर आपकी आस पास में अनुपयोगी अगर ऐसी कोई कुएं हो तो उनको तुरंत बंद करवा दें ताकि कोई बड़ी घटना न घट सके आज समय रहते जानकारी लगते ही नंदी बैल को सुरक्षित निकाल लिया गया वरना इस अन उपयोगी कुआं के कारण एक नंदी बैल की मृत्यु हो सकती थी एवं आपके आस पास में अगर कहीं पर नाली खुली हो तो नाली को भी बंद करवा दें क्योंकि बरसात के समय में अधिकांश नाली में गाय बैल गिर जाते है आप सभी लोगों से निवेदन किया गया।