नियमों को ताक पर रखकर कर दी थी नियुक्ति
जिला सहकारी बैंक की भर्ती प्रक्रिया कलेक्टर ने की रद्द
जबलपुर,यशभारत। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित जबलपुर मेें सहायक प्रबंधक से प्रबंधक तक के पदों की भर्ती प्रक्रिया में बड़ी गड़बड़ी की गई थी। भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण नियमों का ध्यान ही नहीं रखा गया और अन्य नियमों को भी ताक पर रखकर विगत 14 मार्च 2024 को समिति प्रबंधक के लिए 27 उम्मीद्वारों को नियुक्ति पत्र भी जारी कर दिए गए। ये खुलासा जांच कमेटी द्वारा कलेक्टर दीपक सक्सेना को दी गई रिपोर्ट में हुआ है। जिसके बाद कलेक्टर ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित जबलपुर की भर्ती प्रक्रिया निरस्त कर दी है और साथ ही गड़बड़ी में लिप्त 5 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है वहीं दो अन्य अधिकारियों को शो कॉज नोटिस जारी किए गए हैं। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने यशभारत को बताया कि अब नए सिरे से जिला सहकारी बैंक की भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। जानकारी के अनुसार जिला सहकारी बैंक में 80 पदों पर सहायक प्रबंधक से प्रंबंधक के पदों पर भर्ती होनी थी।
इन अधिकारियों पर गिरी गाज
जानकारी के अनुसार कलेक्टर दीपक सक्सेना ने सहकारी विभाग के निरीक्षक आशीष शुक्ला, वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक प्रशांत कौरव, संभागीय आयुक्त सहकारिता पीके सिद्धार्थ, स्थापना प्रभारी सुभाष पचौरी, तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक जबलपुर देवेंद्र कुमार राय को निलंबित कर दिया है और साथ ही विभागीय जांच के निर्देश भी दिए हैं।
2 अन्य अधिकारी भी घेरे में
इस मामले में तत्कालीन उपायुक्त सहकारिता जबलपुर अखिलेश निगम और तत्कालीन सहायक प्रबंधक चंद्रशेाखर पटले पर भी कार्यवाही की अनुशंसा की गई है जिन्होनें आवेदकों की पात्रता का निरीक्षण किया था। इन दोनों अधिकारियों पर भी कार्यवाही का प्रस्ताव कमिश्नर भोपाल संभाग को भेजा गया है और साथ ही दोनों अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र भी जारी किया गया है।
.००००००००००००