कटनीमध्य प्रदेश

खितौली रेस्ट हाउस को बनाया जाएगा रिसोर्ट

पर्यटन विभाग जल्द शुरू करेगा निर्माण कार्य, पर्यटकों को मिलेंगी कई सुविधाएं, लोगों को मिलेगा रोजगार

कटनी/ images 45 1विजयराघवगढ़, यशभारत। विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बांधवगढ़ नेशनल पार्क की सीमा से लगे खितौली रेस्ट हाउस में बहुत जल्द पर्यटकों का आना-जाना बढ़ेगा। खितौली डैम के बाजू में निर्मित रेस्ट हाउस को पर्यटन विभाग रिसोर्ट में परिवर्तित करने जा रहा है। यहां पर्यटकों को कई तरह की सुविधाएं भी दी जाएंगी। विदित हो कि जिला प्रशासन ने रेस्ट हाउस भवन सहित आसपास की भूमि की मांग की थी। टूरिज्म विभाग को दो हेक्टेयर से अधिक भूमि देने की प्रक्रिया लगभग पूर्ण हो चुकी है। पर्यटन विभाग द्वारा रेस्ट हाउस में नया निर्माण जल्द ही प्रारंभ किया जा सकता है। जिसमें पर्यटकों के ठहरने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पर्यटन विभाग ने उक्त भूमि के आवंटन की मांग की थी। जिसका जिला प्रशासन जल संसाधन विभाग ने अनापत्ति लेने के साथ ही विजयराघवगढ़ और बरही तहसीलदार से प्रतिवेदन मांगा था। इश्तिहार का प्रकाशन करते हुए प्रतिवेदन कलेक्टर न्यायालय को भेज दिया गया था। रेस्ट हाउस के पास 5.40 हेक्टेयर भूमि खाली पड़ी है, इसमें 2.40 हेक्टर भूमि के आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण कर दी गई है। जल्द ही उसे पर्यटन विभाग को सौंप दिया जाएगा। पुराना रेस्ट हाउस 2.40 सेक्टर रूम में बना है। जिसके साथ कुछ खाली भूमि पड़ी है। रेस्ट हाउस सहित आसपास के क्षेत्र के सौंदर्य करण हेतु कार्य कराया जाएगा। प्रकृति के बीच बने रेस्ट हाउस का कलेक्टर अवि प्रसाद ने एक वर्ष पूर्व भ्रमण किया था और स्थल की सुंदरता और बगल में ही खतौली का पुराना डेम होने के कारण जल संसाधन विभाग से रेस्ट हाउस में सुधार करने के निर्देश दिए थे। जिसमें विभाग द्वारा कुछ रंग रोगन भी कराया गया था। सुरक्षा न होने कारण असामाजिक तत्व रेस्ट हाउस की सामग्री भी निकाल ले जाते है, जिससे पर्यटन विभाग को सौंपा जा रहा है। रेस्ट हाउस में पर्यटकों की सुविधा के उद्देश्य से पर्यावरण विभाग भोपाल की टीम एक बार भ्रमण कर चुकी है। लगभग लगभग 4 वर्ष पूर्व विभाग के दो अधिकारियों द्वारा खितोली रेस्ट हाउस का भ्रमण किया गया था, जिसमें विजयराघवगढ़ किले को भी शामिल किया गया था। किंतु बाद में निर्माण के लिए आपत्ति आने से उसका प्रस्ताव अभी तक अधर में है। कलेक्टर अवि प्रसाद ने बताया कि पर्यटन विभाग ने खितोली रेस्ट हाउस में पर्यटकों की सुविधा के लिए निर्माण करने के लिए भूमि मांगी है, जिसमें आवश्यक कार्रवाई पूर्ण की गई है। विभाग को भूमि का आवंटन किया जाएगा, ताकि जिले में लोगों को सुविधा मिल सके और आसपास लोगों को रोजगार भी मिल सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button