जबलपुर,यशभारत। गोसलपुर थाना क्षेत्र में एक युवक को तालिबानी सजा जैसे पीटने का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया में वायरल हुआ है जिसमें कई युवक एक युवक का पकड़कर पाइप से बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहे हैं। मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने सभी हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया। मामला गोसलपुर थाना क्षेत्र का है जहां जितेंद्र सिंह राजपूत नामक युवक को कुछ युवक पाइप से पीट रहे हैं। जितेंद्र ने पुलिस में शिकायत करते हुए बताया कि वसीम खान के यहां वो हाइवा चलाता है इन्हीें लोगों ने उसके साथ मारपीट की है। इस संबंध में एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि मारपीट करने वालों को पकड़ लिया गया है।