कटनीमध्य प्रदेश

जैन मुनि संघ के कमंडल के जल से हुआ चमत्कार

रीठी के ग्राम भरतपुर में जैनमुनि की कृपा से बोर से निकला पानी

कटनी। एक अतिशयकारी घटना ग्राम “भरतपुर” में सामने आई है। बड़गांव एवं रीठी के मध्य में स्थित इस गांव में जैनाआचार्य श्री १०८ विद्यासागर जी महामुनिराज के शिष्य मुनि श्री १०८ पूज्य सागर जी महाराज एवं मुनि श्री १०८ अतुल सागर जी महाराज “ससंघ” रात्रि विश्राम के लिए ग्राम भरतपुर रुके । ग्राम पंचायत भरतपुर के सरपंच चन्नू पटेल गांव के एक खेत में सरकारी बोर करा रहे थे ,लगभग डेढ़ सौ फीट बोर हो चुका था, और एक बूंद भी पानी नहीं निकला जिससे चन्नु पटेल निराश बैठे थे ,और उन्हें पता चला कि गांव में जैन मुनि आए हुए हैं और हाई स्कूल भरतपुर में रुके तो वह मुनि श्री से आकर मिले और उन्होंने अपनी व्यथा बताई , एवं ग्राम वासियों की पीने की पेयजल की व्यवस्था हेतु बोर वाली बात मुनि श्री को बताई और कहा महाराज जी बोर में पानी निकल आए तो हम सभी ग्राम वासियों की समस्या हल हो जाए ,इस पर मुनि श्री १०८ पूज्य सागर जी महाराज ने प.पू.समाधिष्ठ जैनाचार्य श्री १०८ विद्यासागर जी महाराज का स्मरण करते हुए,अपने कमंडल से जल मंत्र उच्चारण कर एक डिब्बी में सरपंच को दिया और बोले जहां पर बोर करा रहे हो उस बोर में यह जल डाल देना । उस समय वहां रीठी जैन समाज के एवं बड़ागांव जैन समाज के अनुयाई उपस्थित थे ,यह वाक्या उन सभी लोगों के समक्ष हुआ ,वहां पर रीठी जैन समाज से मंत्री महेंद्र जैन उपस्थित रहे ,और वह जल लेकर सरपंच के साथ बोरिंग मशीन जहां लगी थी वहां गए और वहां पर इन्होंने उस खेत में जल डाला । बताते हैं कि कुछ ही देर पश्चात बोर में गंगा प्रभावित हो गई और लगभग 4 इंची पानी बोर में आया और ग्राम वासियों की समस्याओं का ,किसानों की समस्याओं का अंत हुआ, महाराज श्री ने इस हेतु सरपंच से ग्राम में तरक्की एवं खुशहाली के लिए सभी जनों से मांसाहार न करने का संकल्प दिलाया ,और सभी को धर्म ध्यान करने के लिए बोला निश्चित रूप से जैन साधु की महिमा का यह वाक्या आज कटनी जिले की रीठी तहसील के ग्राम भरतपुर में घटित हुआ । जिसमें सैकड़ो लोग इस बात की साक्षी भी बने और मुनि श्री का चमत्कार भी अपनी आंखों से देखा फिर दूसरे दिन महाराज जी का रीठी की ओर विहार सुबह हो गया, तो भरतपुर के सरपंच जी ने रीठी जाकर महाराज जी से आशीर्वाद लिया और महाराज जी के आशीर्वाद को उन्होंने स हृदय से धन्यवाद करते हुए गांव की जनता की ओर से आशीर्वाद मांगा ।Screenshot 20240507 161101 WhatsApp

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button