जमीन पर शौचालय का पॉट, उखड़ा मिला शिंक का पाइप
लोगों ने यशभारत से कहा... हैरानी होती है ऐसी अव्यवस्था देखकर...
अव्यवस्थाओं से घिरा जिले का एसपी कार्यालय
जबलपुर,यशभारत। शिंक का पाइप उखड़ा हुआ, गंदी दीवारें और जमीन पर पड़ा हुआ टॉयलेट करने वाला पॉट…. जी हां ये पूरा नजारा जबलपुर जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के शौचालय का है। ये पूरी अव्यवस्था यशभारत के कैमरे में कैद हुई जो कि चौंकाने वाली रहीं। एसपी कार्यालय शिकायतें लेकर आने वाले लोगों ने यशभारत से कहा कि साहब अगर कुछ महिलाओं को निस्तार के लिए एसपी कार्यालय के शौचालय का उपयोग करना पड़े तो बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी दौरान लोगों ने यह भी कहा कि जबलपुर पुलिस मुख्यालय के शौचालय का ये हाल है तो फिर दूसरी जगह की तो बात ही छोड़ दीजिए। इन सभी अव्यवस्थाओं के बीच इन दिनों जिले का एसपी कार्यालय घिरा हुआ है।
जिम्मेदारों का नहीं जाता ध्यान
हैरानी होती है जब सरकारी कार्यालयों के ऐसी बदहाल स्थिति सामने आती है लेकिन फिर भी जिम्मेदारों का इस ओर कोई ध्यान नहीं जाता है। एसपी कार्यालय में शिकायतें लेकर आए लोगों ने यशभारत से ये भी कहा कि साहब जनता के लिए ऐसे बदहाल शौचालय और एसपी ऑफिस के अधिकारी-कर्मचारियों के लिए उनके कमरे में बने सर्वसुविधायुक्त टॉयलेट बने हुए है जिससे स्पष्ट होता है कि अधिकारियों को जनता से कोई मतलब नहीं है। जिसका जीता जागता उदाहरण एसपी ऑफिस के शौचालय की सामने आईं तस्वीरों से लगाया जा सकता है।
००००००००००००००
००००००००००००००