दबंगों ने किसान के साथ की मारपीट
घायल के खेत से वाहन निकालने को लेकर हुआ विवाद
जबलपुर यशभारत ।
जिले के बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जुगपुरा पावला ग्राम में रेत माफिया द्वारा एक किसान के खेत से गाड़ी निकालने के विवाद पर खनन माफियाओं द्वारा बेरहमी से पीटा गया।
इस घटना के संबंध में बेलखेड़ा थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जुगपुरा पावला ग्राम का रहने वाला किसान 28 वर्षीय बृजेश कुमार मल्लाह पिता धर्मदास मल्लाह ने अपने खेत में फसल लगाई हुई थी जिसमें ग्राम का ही रहने वाले कल्याण सिंह लोधी एवं दीपक सिंह लोधी डंपर निकालने के लिए उसके खेत से रास्ता बनाना चाह रहे थे जिस पर किसान ने विरोध किया। इसके बाद दोनों आरोपियों मिलकर उसके ऊपर बंदूक की बट से हमला कर दिया इस घटना में बृजेश के सिर में गंभीर रूप से चोट आने के कारण उसे उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल रवाना किया गया पुलिस ने हमला करने वाले आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर घटना को विवेचना में लिया है। वही थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि इस मारपीट में कल्याण सिंह एवं दीपक सिंह को भी चोट आई।
उल्लेखनीय की शनिवार को बेलखेड़ा थानातंर्गत जुगपुरा गांव निवासी किसान ब्रजेश अपने खेत में काम कर रहा था। तभी खनन माफिया उसके खेत के अंदर से गाड़ी निकालने लगे। जिस पर किसान ब्रजेश ने जब आपत्ति जताई तो आरोपियों ने गाड़ी से निकलकर उसके सिर पर बंदूक की बट से हमला कर दिया । इस घटना के बाद बृजेश के सिर पर गंभीर चोटें आ गई। जानकारी के अनुसार आरोपी रेत का अवैध खनन किया जाता है, जो हमेशा अपने साथ बंदूक धारियों को लेकर चलता है। इस वारदात के बाद तत्काल घायल किसान ब्रजेश को मेडिकल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।