आईपीएल सट्टा खिलाने वालों पर कोतवाली पुलिस की कार्यवाही : एक आरोपी गिरफ्त,15900 रुपये जप्त
यश भारत सिवनी-जिले में आईपीएल सट्टा खिलाने वाले सक्रीय हैं। जिन पर पुलिस नजर बनाए हुए हैं। जहां आईपीएल सट्टा खिलाने वाले को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 15900 रुपये बरामद किए हैं। साथ ही मोबाइल जप्त किया गया है। जिसमे लाखों का हिसाब किताब है। कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने बताया की मुखबिर से सूचना मिली थी की थाना क्षेत्र अंतर्गत आईपीएल सट्टा खिलाया जा रहा है।
जिसके बाद थाना स्तर पर टीम का गठन कर एक व्यक्ति को गिरजा कुंड नेहरू रोड सिवनी से मोबाईल के माध्यम से आईपीएल का सट्टा खिलाते हुये पकडा गया। व्यक्ति के कब्जे से एक एंड्रायड सेमसंग कंपनी का मोबाईल सहित 15900 रुपये जप्त किये गए। आरोपी ने बताया कि आईपीएल सट्टे का काम छिंदवाड़ा में भी करता है जिसकी वसूली मयंक गुप्ता के द्वारा की जाती है। आरोपी अपने सट्टे के काम को सागर सुराना एवं सचिन उपाध्याय को देना बताया एवं उसके बदले कमीशन लेना बताया।
आईपीएल एवं अन्य ऑनलाईन सट्टे की आईडी तैयार की जाती है जिसके लिये क्लाईट रूपेश सेन लेकर आता है। और वह आईडी बनाकर देता है जिसका कमीशन रूपेश सेन को देता है। आरोपी अतुल चौरसिया के मोबाईल पर सट्टे का लेन देन पाया गया है। आरोपी अतुल चौरसिया एवं अन्य 4 लोगों के विरूद्ध सट्टा एक्ट एवं धारा 109 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।जिनपर मामला बनाया गया उनमें अतुल चौरसिया पिता ईश्वर दास चौरसिया उम्र 28 साल निवासी गिरजा कुंड नेहरू रोड सिवनी, मयंक गुप्ता निवासी छिंदवाडा, सागर सुराना निवासी रायपुर,सचिन उपाध्याय निवासी बालाजी नगर बारापत्थर सिवनी, रूपेश सेन चौधरी का बाडा सिवनी शामिल हैं।
इस कार्यवाही में कोतवाली प्रभारी सतीश तिवारी, निरीक्षक ओमेश्वर ठाकरे, प्रधान आरक्षक राजेश जंघेला, सुन्दर श्याम तिवारी, आरक्षक जगदीश यादव, अमित रघुवंशी, विक्रम देशमुख, प्रतीक बघेल, अजय बघेल, विनय चौरिया, रीतेश वर्मा, इरफान, लोकेश, सौरभ, विशाल सहित अन्य पुलिकर्मी शामिल रहे।