जबलपुरमध्य प्रदेश
ससुराल गए युवक के घर से 50 हजार नगद-जेवर चोर
जबलपुर। संजीवनी नगर थानांतर्गत गजरथ नगर स्थित एक सूने घर में चोरों ने धावा बोलकर हजारों रुपए नगद और सोने-चांदी के
जेवरात चोरी कर लिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाते हुए चोरी का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने बताया कि गजरथ नगर में निवासी रोहित विस्टा कुछ दिनों पहले अपने पूरे परिवार के साथ शहर से बाहर स्थित अपनी ससुराल गया था। वहां से जब वापस आया तो उसने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ। बाहर के गेट की ऐसी हालत देखकर रोहित पूरा माजरा समझ गया और जब अंदर घुसा तो उसने देखा कि अलमारी खुली पड़ी है। जिसमें रखे 50 हजार रुपए नगद और हजारों रुपए के सोने-चांदी के जेवर गायब हैं। जिसकी सूचना उसने तत्काल पुलिस को दी। पुलिस ने चोरों तक पहुंचने के लिए संदिग्धों से पूछताछ शुरु कर दी है।