पारधियों के डेरे में पहुंची पुलिस, फ्लैग मार्च से आपराधिक तत्वों में भय : कुठला पुलिस ने किया हरदुआ गांव में एरिया डोमिनेशन
कटनी। लोकसभा चुनाव के पहले कुठला पुलिस द्वारा ऐसे इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया, जहां पारधी समाज के लोग रहते हैं और उनके बीच में झगड़े की आशंका बनी रहती है। पुलिस ने ग्राम हरदुआ पहुंचकर आम जनता से लोकसभा चुनाव के दौरान शान्ति व्यव्यथा बनाए रखने हेतु पुलिस तथा पुलिस प्रशासन का सहयोग करने एवं भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील की।
गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के नेतृत्व में कुठला पुलिस व्दारा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी कड़ी में आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के उद्देश्य से सीआरपीएफ पुलिस के साथ ग्राम हरदुआ एवं आसपास के क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा एवं सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट प्रदीप कुमार साहू उपस्थित रहे।