केशव कुटी में 3 घंटे चली समीक्षा समन्वय बैठक, प्रथम वर्ग की तैयारियों को लेकर बैठक, शामिल हुए अनुसांगिक संगठन के प्रमुख नेता
जबलपुर यश भारत।लोकसभा चुनाव के फर्स्ट फेज के मतदान के उपरांत लगातार समीक्षाओं का दौर जारी है इसी कड़ी में केशव कुटी में आज दोपहर 3:00 बजे से 6:00 बजे तक समीक्षा बैठक में बैठक का आयोजन किया गया था इस आयोजन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक बीजेपी के प्रमुख नेता लोकसभा प्रत्याशी एवं अनुषांगिक संगठन के प्रमुख नेता मौजूद रहे। परंतु दूसरी तरफ संघ से जुड़े सूत्रों का कहना है कि बैठक आने वाले प्रथम वर्ग को लेकर है
क्षेत्रीय प्रचारक से परिचय बैठक-वहीं दूसरी तरफ सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक में क्षेत्रीय प्रचारक भी केशव कुटी पहुंचे जहां पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख कार्यकर्ता एवं भाजपा के नगर अध्यक्ष ,लोकसभा के प्रत्याशी तथा विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के प्रमुख नेताओं से एक परिचय बैठक रखी गई थी जहां पर इन नेताओं की मुलाकात क्षेत्रीय प्रचारक से करवाई गई।
समन्वय और समीक्षा का दौर जारी-राजनीतिक सूत्र बताते हैं कि कहीं ना कहीं परिचय बैठक के उपरांत चुनाव में प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं के कार्यों के आकलन का भी दौर चल रहा है इस बैठक को दूसरे फेज के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर बेहद अहम माना जा रहा है। इसमें सामाजिक समरसता, नारी सशक्तीकरण और शिक्षा पर भी चर्चा होने की संभावना है। बैठक में संघ प्रेरित विभिन्न पदाधिकारीयों ने हिस्सा लिया । बैठक में मौजूदा सामाजिक एवं राष्ट्रीय परिदृश्य, राष्ट्रीय सुरक्षा, शिक्षा, राष्ट्र सेवा एवं अर्थव्यवस्था पर चर्चा हुई। इसमें पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की गई।
प्रथम वर्ग की तैयारी-इसके अलावा आने वाले दिनों में संघ का प्रथम वर्ग का आयोजन भी होना है जिसको लेकर सभी प्रकार की तैयारी को पटा करने इस बैठक का आयोजन किया गया जिसे की सामाजिक समरसता राष्ट्रीय सुरक्षा एवं राष्ट्र सेवा के विषय पर किस प्रकार से अपने दृष्टिकोण और परिदृश्य बनाया जा सके इसको लेकर आने वाले वर्ग में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया जाएगा