जबलपुरमध्य प्रदेश
सडक पर एम्बुलेंस पलटी, लगभग एक दर्जन लोग घायल…. क्षेत्र में हड़कंप पढ़ें पूरी खबर
मंडला, यश भारतlनिवास से मंडला मार्ग के बीच मंडला की ओर से आ रही एम्बुलेंस ग्राम बबलिया के पास अनियंत्रित होकर पलटने का मामला सामने आया हैं ।
हादसे में लगभग एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। जिन्हे निवास सीएचसी में भर्ती कराया गया हैं बताया गया की उक्त एम्बुलेंस मंडला की ओर से निवास की ओर आ रही थी। तभी एम्बुलेंस पायलट ने उक्त एम्बुलेंस में सवारी बिठाल ली थी। लगभग एक दर्जन सवारी बिठाल कर निवास की ओर आ रही थी तभी बबलिया के पास एम्बुलेंस अनियंत्रित हो गई और मुख्य मार्ग पर पलट गई।
घटना की जानकारी 100 डायल ओर 108 एम्बुलेंस को दी गई। जानकारी मिलते ही 108 एम्बुलेंस पायलट सतीश चौरसिया और 100 डायल से पायलट प्रदीप साहू आरक्षक बुद्ध सेन पहुंचे और घायलों को निवास सीएचसी में भर्ती कराया गया हैं।