श्रीराम नवमीं आज- आकर्षक साज-सज्जा से सज गए शहर के मंदिर
धार्मिक अनुष्ठानों के साथ कन्या भोज का किया जा रहा आयोजन
शाम से शुरू होगा श्रीराम की भव्य शोभायात्रा का सिलसिला
जबलपुर,यशभारत। श्रीराम नवमीं आज है और सुबह से शहर के प्रमुख मंदिरों से लेकर घरों तक विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान हो रहे हैं। इसके साथ ही जगह-जगह कन्या भोज का भी आयोजन किया गया है। श्रीराम नवमीं में भगवान श्रीराम मंदिरों के साथ प्रमुख मंदिरों में आकर्षक साज सज्जा की गई है । इस मौके पर मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम की श्री सनातन धर्म महासभा, श्रीराम मंदिर मदनमहल के नेतृत्व में शाम 6 बजे से पुराने बस स्टेंड से शोभायात्रा निकाली जाएगी । शोभायात्रा का समापन गोविंदगंज रामलीला मैदान में धर्मसभा के रूप में किया जाएगा। जानकारी के अनुसार विभिन्न धार्मिक झांकियों के साथ भगवान श्रीराम की शोभायात्रा शहर में निकाले जाने की तैयारियां शुरू हो चुकीं हैं और देर शाम से शोभायात्रा अलग अलग स्थान से निकलना शुरू हो जाएंगीं।
०००००००००००००