4 बच्चों के पिता ने ससुराल में लगाई फांसी: तीन दिन खेत में झूलता रहा शव,घर से गायब दामाद की खबर तक नहीं दी किसी को
जबलपुर, यशभारत। बरेला तिलहरी मालरा में 4 बच्चों के पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक का शव 3 दिन तक खेत में झूलता रहा है लेकिन सुसराल पक्ष के लोगों ने उसे खोजने तक का प्रयास नहीं किया। 3 दिन बाद जब गांव के लोग कटाई करने खेत पहुंचे तो युवक जमीन में लेटा हुआ पाया, जिसकी जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई। बरेला पुलिस ने सूचना पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है।
बीजाडांडी घुघरी निवासी सुनील यादव ने बताया कि उसके छोटे भाई अनिल यादव की शादी तिलहरी मालरा में हुई है। बीते 5 साल से उसका छोटा भाई अपने 4 बच्चों और पत्नी के साथ ससुराल में ही रह रहा है। ससुराल में रहकर छोटा भाई मजदूरी कर रहा था। 17 अक्टूबर को सूचना मिली कि छोटे भाई ने खेत में जाकर फांसी लगा ली है।
3 दिन से गायब सूचना तक नहीं दी
मृतक के बड़े भाई सुनील यादव ने बरेला पुलिस को बताया कि 3 दिन से उसका छोटा भाई घर से गायब था लेकिन ससुराल पक्ष के लोगों ने इसकी सूचना तक नहीं दी और न ही पुलिस को जानकारी दी। 15 अक्टूबर की शाम 4 बजे छोटा भाई अपनी ससुराल से किसी को बिना बताए निकला आया था।
कोई विवाद नहीं हुआ था दामाद से
मृतक के सुसर गणेश यादव ने बताया कि 5 सालों से दामाद उनके साथ रहकर मजदूरी कर रहा था। इतने सालों में दामाद से कोई विवाद नहीं हुआ, फांसी लगाने का कारण पता नहीं चला। गांव के दूसरे लोगों ने बताया कि दामाद खेत में मृत अवस्था में पड़ा है जिसकी सूचना परिजन और पुलिस को दी गई।
आधा फंदा गले में तो आधा पेड़ में लटका मिला
बरेला थाना के पुलिस कर्मी प्रेम सिंह ने बताया कि सूचना पर घटना स्थल पहुंचे तो युवक का शव नीचे पड़ा हुआ था। मृतक के गले में साड़ी का फंदा बंधा हुआ था जबकि फंदे का आधा हिस्सा पेड़ पर लटका हुआ था। शव को पीएम के लिए भेजते हुए ससुराल पक्ष और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। युवक ने किन परिस्थितियों में आत्महत्या की है इस संबंध में पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही तय होगा।