जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

उज्जैन विक्रम व्यापार मेले में सारे रिकॉर्ड टूटे,  23 हजार वाहनों की हुई बिक्री, सवा सौ करोड़ का मिला राजस्व : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव

 

भोपाल यश भारतl उज्जैन विक्रम व्यापार मेले में बिक्री के सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं उज्जैन में 23000 वाहनों की बिक्री हुई जिसके चलते सरकार को सवा सौ करोड़ का राजस्व मिला है ।

इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि मैं अपनी ओर से, उज्जैन वालों की ओर से, सरकार की ओर से प्रदेश और देश के मोटर व्हीकल व्यापारियों को बधाई देता हूं।मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को झूलेलाल जयंती और नए वर्ष की बधाई शुभकामनाएं दी।

 

– डॉ यादव ने कहा कि उज्जैन विक्रमादित्य का विक्रम संवत् 2081 पिंगल नव संवत्सर और चेटीचंड पर्व का दोहरा आनंद देता है।

 

– कल से आज तक पूरा शहर आनंद में डूबा है।

– उज्जैन में शिवरात्रि से लेकर गुड़ी पड़वा तक व्यापार मेला लगा है, व्यापार मेला में अभी तक के सारे रिकॉर्ड टूट गए।

– उज्जैन से 23 हजार से ज्यादा वाहनों की बिक्री हुई है, यह पहली बार का प्रयोग था।

 

– ग्वालियर में 102 करोड़ का लक्ष्य रहा, ग्वालियर से भी आगे उज्जैन में पहली साल में ही सवा सौ करोड़ का रेवेन्यू मिलना अपने आप में बड़ा आंकड़ा है।

Related Articles

Back to top button