धनवाही चैक पोस्ट नाके में बाइक सवार से जब्त किए 8 लाख रूपए
कटनी, यशभारत। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के निर्देशन तथा एसडीओपी अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में थाना उमरियापान क्षेत्र में आगामी लोकसभा चुनाव लोकसभा क्षेत्र शहडोल के अंतर्गत धनवाही चैक पोस्ट एसएसटी नाका का संचालन किया जा रहा है।
कल 6 अपै्रल को धनवाही नाका चैकिंग के दौरान मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एनएक्स 9086 में सवार शंकर कुशवाहा पिता लोटन कुशवाहा निवासी ग्राम छपरा तहसील मझौली जिला जबलपुर का अपने साथ एक बैग लेकर जा रहा था, जिसे मौके पर धनवाही नाका में पदस्थ एसएसटी प्रभारी मोहन लाल धनका विटनरी फील्ड आफिसर, एएसआई गोपाल सिंह, सैनिक देवेन्द्र बाजपेई द्वारा रोककर चैक किया गया, जिसके बैग के अन्दर 7 लाख 96 हजार 752 रुपये पाये गये।
उक्त राशि के सम्बन्ध में जब शंकर कुशवाहा से पूछताछ की गई, तो वो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। मौके पर राशि को विधिवत जप्त किया गया। उक्त कार्यवाही में उमरियापान थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सिद्धार्थ राय, एसएसटी टीम मोहन लाल धनका, एएसआई गोपाल सिंह, सैनिक देवेन्द्र बाजपेई, कैमरा मैन बबलू राम लोधी ग्राम कोटवार सुरेश दाहिया की विशेष भूमिका रही।