काली जी के दर्शन करने गए ठेकेदार का पर्स चोरी : जरुरी कार्ड और नगदी रकम ले उड़े चोर
जबलपुर, यशभारत। थाना लार्डगंज में माता के दर्शन करने जा रहे एक युवक की जेब से पर्स गायब हो गया तो वहीं हनुमानताल में ननि ठेकेदार के कमरे से मोबाइल गायब हो गया। पुलिस ने दोनों ही मामले में एफआईआर दर्ज कर, मामले विवेचना में लिए है।
जानकारी अनुसार पवन विश्वकर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी रानीपुर आमनपुर ने पुलिस को बताया कि मां श्रीमती यशोदा विश्वकर्मा के साथ अपनी एक्टिवा से काली जी के दर्शन करने गढ़ा फ ाटक जा रहा था। एक्टिवा खड़ी करके गढ़ाफ ाटक में काली जी की दशज़्न करने लगे कि तभी देर रात उसने अपना पर्स देखा तो पर्स गायब था। किसी ने चोर द्वारा उसका पर्स चोरी कर लिया है । पर्समें एसबीआई बैंक के 2 एटीएम कार्ड, पेनकार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, केंटीन स्मार्ट कार्ड एवं नगदी 2700 रूपये रखे थे। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
घर से मोबाइल हो गया चोरी
तो वहीं, थाना हनुमानताल में गोविन्द रजक उम्र 51 वर्ष निवासी थाना हनुमानताल ने पुलिस को बताया कि वह नगर निगम में सरकारी ठेकेदारी का काम करता है। जब वह अपने घर पर था घर के ऊपर वाले रूम में उसने अपना मोबाइल रखा था उसका रूम सीढ़ी से लगा है । कोई चोर सीढ़ी से चढ़कर उसके कमरे मे रखा मोबाइल रेडमी कम्पनी का कीमती लगभग 4 हजार रूपये का चोरी कर ले गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।