जबलपुरमध्य प्रदेश
ब्रेकिंग : आंगनबाड़ियों में पूरक पोषण आहार की प्रक्रिया पर हाई कोर्ट ने 2 अप्रैल तक बढ़ाई रोक
सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ मप्र हाई कोर्ट जबलपुर ने आंगनबाड़ियों में पूरक पोषण आहार की प्रक्रिया पर लगाई गई रोक को आगामी 2 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। यह आदेश न्यायमूर्ति जीएस अहलूवालिया की कोर्ट में सुनवाई के दौरान दिया गया है।
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट जबलपुर में न्यायमूर्ति जीएस अहलूवालिया की कोर्ट में सुनवाई के दौरान विभाग द्वारा अपना पक्ष रखा गया। जिस पर याचिकाकर्ता ने बहस में समय देने की मांग की। हाइकोर्ट ने दोनो पक्षों की दलील को सुनते हुए अगली सुनवाई की तारिख 2 अप्रैल नियत की है तथा प्रक्रिया में अंतिम निर्णय लेने के आदेश पर लगाई गई रोक को 2 अप्रैल तक जारी रखा है।