जबलपुरमध्य प्रदेश

लोकसभा निर्वाचन 2024 : नवागत कलेक्टर ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण, बच्चों संग खिंचवाई फोटो

दमोह यश भारत l कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर ने भ्रमण के दौरान लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों को लेकर मतदान केंद्र अर्थखेड़ा, टोरी में सहित अन्य मतदान केंद्रों का जायजा लियाl

 

नवागत कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर आज मारूताल पहुंचे, नवागत कलेक्टर को अपने बीच देखकर बच्चों में बहुत उत्साह रहाl

 

कलेक्टर कोचर ने बच्चों से चर्चा की

साथ ही उन्होंने बच्चों के आग्रह पर फ़ोटो भी खिंचवाई साथ ही ग्रामीणों की समस्या को सुना lग्रामीण परवेश मै सामान्य आदमी की तरह सभी के संग बैठकर चर्चा कीl दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर की कार्य प्रणाली सबसे अलग इनके काम करने का तरीका ही दूसरों से भिन्न है , कलेक्टर की कार्य प्रणाली को देखकर ग्रामीण जन मैं खासा उत्साह देखा गयाl

Related Articles

Back to top button