जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
वरिष्ठ पत्रकार पंकज स्वामी नहीं रहे
वरिष्ट पत्रकार पंकज स्वामी नहीं रहे
जबलपुर। वरिष्ट पत्रकार पंकज स्वामी का आज प्रातः निधन हो गया। बीते कुछ समय से उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा था। प्रभावशाली लेखन के लिए प्रसिद्ध स्व. स्वामी ने युगधर्म, मध्यप्रदेश हिन्दी एक्सप्रेस, ईएमएस आदि में सेवाएं प्रदान कीं। 58 वर्ष की आयु में उनका चला जाना पत्रकारिता की बड़ी क्षति है। अंतिम यात्रा आज दोपहर 1.30 बजे उनके निवास H-13, कचनार सिटी , विजय नगर से ग्वारीघाट मुक्तिधाम प्रस्थान करेगी।