मंत्री प्रहलाद सिंह ने कहा- पिछले 10 वर्षों में भ्रष्टाचार देखने को नहीं मिले , गौवंश संरक्षण के लिए प्रयास तेज
नरसिंहपुर यश भारत l पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने गुरुवार को नरसिंहपुर के सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पिछले 10 वर्षों में भ्रष्टाचार तेजी से कम हुआ है। सरकार में बैठे लोगों पर जो दाग लगते थे वह पिछले 10 वर्षों में देखने को नहीं मिले हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीच के बिचौलियों को तकनीक के माध्यम से अलग करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अपने ही संसाधनों के साथ हम विकास की ओर आगे बढ़ रहे हैं। इसलिए विकास के साथ जरूरी है, अपनी विरासत को बचाना भी जो मोदी सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि आगामी 5 वर्षों में जनता हमें जो जब जनादेश दे रही है। उससे पहले हम जनता से ही सुझाव मांग रहे हैं कि आगे आने वाले 5 वर्षों में हमें किस तरह काम करना है, उसका रोड मैप तैयार करना है।
उन्होंने कहा कि हम सभी गौ माता के प्रति चिंतित हैं और ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार ने संकल्प लिया है की चैत्र मन से अगले चैत्र मास तक एक वर्ष तक को वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत गो वंश की संरक्षण के लिए कई योजना की शुरुआत कर रहे हैं। गोवंश का परिवहन करने वाले ट्रक को राजसात करने की कार्रवाई की जाएगी और चरनोई भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाएगा। ताकि गोवंश को पर्याप्त सुविधा मिल सके।