जबलपुर

अंततः घोषित हुई नगर निगम की एम आई सी, युवाओं को तरजीह 

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

महापौर के पाला बदलने के उपरांत लगातार इस बात की चर्चा चल रही थी कि आखिर एमआई सी कब तक घोषित होगी और आज इन चर्चाओं पर तब विराम लग गया जब पांच पार्षदों को एम आई सी में लिया गया है जिसमें की क्रमशः डॉक्टर सुभाष तिवारी, अंशुल राघवेंद्र यादव ,विवेक राम सोनकर ,दामोदर सोनी एवं रजनी कैलाश साहू के नाम प्रमुख रूप से हैं‌ और इसके उपरांत चार अन्य सदस्यों को भी एम आई सी में शामिल करने की संभावना व्यक्त की गई है।इस दौरान डॉ सुभाष तिवारी सामान्य प्रशासन विभाग एवं राजस्व विभाग, दामोदर सोनी जल कार्य तथा सीवरेज विभागएवं शहरी गरीबी उपशमन विभाग, विवेकराम सोनकर लोक निर्माण तथा उद्यान विभाग,योजना एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, अंशुल राघवेन्द्र यादव – वित्त एवं लेखा विभाग,विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग, रजनी कैलाश साहू विभाग, स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधनयातायात एवं परिवहन विभाग सौंपे गए हैं

Screenshot 2024 03 04 21 46 42 12 e2d5b3f32b79de1d45acd1fad96fbb0f 

Related Articles

Back to top button