जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

कोरोनाकाल में टीकाकरण ने वैश्विक कीर्तिमान स्थापित किया गया, दूसरे देशों को भी आपूर्ति की गयी : उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल

 

भोपाल, यश भारतlउप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांतिकारी कार्य हुए हैं। जिसका समूचे विश्व ने लोहा माना है। कोरोनाकाल में टीकाकरण वैश्विक कीर्तिमान स्थापित किया गया, साथ ही दूसरे देशों को भी वैक्सीन की आपूर्ति की गयी। यह सब दृढ़ राजनीतिक इच्छा शक्ति और जनता के सहयोग से संभव हुआ। हम सब जागरूक होकर एकजुट होकर किसी भी समस्या निकल सकते हैं। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि निश्चित रूप से जैपनीज़ इंसेफेलाइटिस टीकाकरण अभियान भी सफल होगा।

हम इस घातक बीमारी से अपने नौनिहालों को और बच्चों को सुरक्षित करने में सफल होंगे। उप मुख्यमंत्री ने अभियान की सफलता के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को शुभकामनाएँ दी और निर्देश दिये कि हर बच्चे का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाये।

4 ज़िलों में 1 वर्ष से 15 वर्ष उम्र के लगभग 37 लाख बच्चों का होगा टीकाकरण

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने डीईआईसी (डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेंटर) भोपाल से प्रदेश में जैपनीज़ इंसेफेलाइटिस टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने उपस्थित जनों को जैपनीज़ इंसेफेलाइटिस (दिमाग़ी बुख़ार) के प्रति जागरूकता लाने और टीकाकरण अभियान में सहयोग करने का संकल्प दिलाया। उप मुख्यमंत्री ने टीकाकरण अभियान के पोस्टर का विमोचन किया और टीकाकृत बालकों को प्रमाण पत्र प्रदान किये। अभियान में भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर और सागर ज़िलों के 1 वर्ष से 15 वर्ष उम्र के लगभग 37 लाख बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा।

विगत वर्ष विदिशा एवं रायसेन ज़िलों में टीकाकरण किया गया था। शासकीय और चिन्हित निजी चिकित्सकीय संस्थानों में जैपनीज़ इंसेफेलाइटिस का निःशुल्क टीकाकरण किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री ने डीईआईसी भोपाल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की सराहना की।

क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होती है ये बीमारी

जापानी इंसेफेलाइटिस वेक्टर बोर्न डिजीज है। यह बीमारी क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होती है। यह मच्छर रुके हुए पानी में रहते हैं, और रात के समय काटते हैं । आर्डिडाई प्रजाति के विचरण करने वाले पक्षी और सुअर इस बीमारी के फ्लेवी वायरस के मुख्य संवाहक होते हैं। जापानी इंसेफेलाइटिस बीमारी को पहली बार जापान में देखा गया था, इसलिए इस बीमारी का नाम जापानी इंसेफेलाइटिस पड़ा l

गंभीर और घातक है जापानी इंसेफेलाइटिस

जापानी इंसेफेलाइटिस घातक बीमारी है। संक्रमण के बाद विषाणु व्यक्ति के मस्तिष्क एवं रीढ़ की हड्डी सहित केंद्रीय नाड़ी तंत्र में प्रवेश कर जाता है। इस बीमारी के अधिकांश मामलों में कोई लक्षण नजर नहीं आते हैं। गंभीर मामलों में सिर दर्द व ब्रेन टिशूज की सूजन या इंसेफेलाइटिस की समस्या हो सकती है ।

 

अन्य लक्षणों में बुखार, सिर दर्द , कपकपी, उल्टी, तेज बुखार, गर्दन में अकड़न हो सकती है । पीड़ित व्यक्ति को झटके भी आ सकते हैं। उपचार नहीं करवाने पर मृत्यु भी हो सकती है।

 

1 से 15 साल की उम्र के बच्चों को खतरा अधिक

जैपनीज़ इंसेफेलाइटिस बीमारी का खतरा 1 से 15 साल की उम्र के बच्चों को अधिक होता है। इस बीमारी से संक्रमित 80% से अधिक लोग इसी आयुवर्ग के होते हैं।

इसीलिए प्राथमिकता के आधार पर 1 से 15 साल के बच्चों को टीके लगाए जा रहे हैं। टीके से ही इस बीमारी से बचाव संभव है। उल्लेखनीय है कि भोपाल जिले में पिछले 8 सालों में जैपनीज़ इंसेफेलाइटिस के 23 प्रकरण सामने आए हैं। यह सभी लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

सुरक्षित और प्रभावी है जे. ई. का टीका

जैपनीज़ इंसेफेलाइटिस से बचाव के लिए टीका लगाया जाना जरूरी है । यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित और कारगर है। शासन द्वारा यह टीका निःशुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस वैक्सीन का कोई भी दुष्प्रभाव नहीं है। मिशन संचालक एनएचएम श्रीमती प्रियंका दास सहित स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu