कटनीजबलपुरमध्य प्रदेश

कटनी से कैमोर जा रहा बल्कर वाहन पलटा ; गोरहा मंदिर के पास हादसा, चालक को आई चोटें

कटनी/विजयराघवगढ़, यशभारत। विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत कैमोर की ओर जा रहा बल्कर वाहन विगत दिवस गोरहा मंदिर के समीप सडक़ से उतरकर खेत में पलट गया। इस दुघटना में चालक के सिर पर मामूली चोटें आई हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्यवाही की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कटनी से कैमोर की ओर जा रहा वल्कर वाहन क्रमांक 20 एफबी 6451 अचानक अनियंत्रित होकर सडक़ के किनारे पलट गया। हादसा गोरहा मंदिर के समीप हुआ। रहवासियों ने बताया कि सूनसान रोड में तेज रफ्तार से आ रहा भारी वाहन अचानक खेत में पलट गया। सडक़ से कोई वहां नहीं निकल रहा था। अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। ड्राइवर को केवल सिर में मामूली चोट आई है।

Related Articles

Back to top button