देश
आचार्य श्री विद्यासागर के लिए श्रद्धांजलि सभा : विधायक मरकाम और जिला कलेक्टर हुए शामिल
डिंडोरी यश भारतl रविवार को जैन मुनि आचार्य विद्यासागर जी महाराज के समाधि लेने के बाद जिला प्रशासन ने उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। परिसर में आचार्य श्री की समाधि का लाइव प्रसारण दिखाया गया। श्रद्धांजलि सभा में जिला कलेक्टर, विधायक सहित अन्य वक्ताओं ने आचार्य श्री को लेकर अपने विचार रखे।
उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में जिला प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारियों सहित नगर के जैन समाज के लोगों ने आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के लिए श्रद्धासुमन अर्पित किए। विधायक ओमकार मरकाम ने कहा कि आचार्य श्री ने हम सभी को बहुत कुछ दिया है उनके बताए हुए मार्ग पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।