कटनीजबलपुरमध्य प्रदेश

30 दिन से लापता युवक की हत्या किए जाने की आशंका:  हत्या कर लाश को जंगल में दफनाया, सगे भाई और जीजा पर आरोप

 

कटनी/उमरियापान, यशभारत। उमरियापान थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिछले करीब एक महीने से लापता युवक की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। युवक की हत्या उसके सगे भाई ने अपने जीजा साथ मिलकर की थी और उसकी लाश गांव से कुछ दूरी पर जंगल में दफना दी थी। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने पहले आरोपियों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया और आरोपियों की निशानदेही पर जंगल में जाकर लाश बरामद करने का प्रयास कर रही है। पुलिस पूरे मामले की सूक्ष्मता के साथ जांच कर रही है।

 

इस घटना से पूरे उमरियापान क्षेत्र में हडक़म्प मच गया है। उमरियापान थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय ने बताया कि नगर के मुख्य मार्केट झंडा चौक के पास निवासी 25 वर्षीय युवक अमन उर्फ पंडा मिश्रा लगभग 30 दिन से लापता था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक की लाश को क्षेत्र से दो-चार किलोमीटर की दूर जंगल में गड्ढे में दफनाया गया है। जबलपुर से फारेंसिंग टीम को भी बुलाया गया है। टीम के अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करेंगे। पुलिस के मुताबिक अमन मिश्रा की हत्या उसके सगे भाई और जीजा ने कई दिनों पहले कर दी थी और लाश को गड्ढे में दफनाकर इत्मिनान से घूम रहे थे।

गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने से पुलिस को हुआ संदेह

पुलिस ने बताया कि युवक 30 दिन से लापता था और परिजनों के द्वारा कल रविवार को ही पुलिस थाना पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सूत्रों की मानें तो रिपोर्ट दर्ज करवाने के दौरान ही पुलिस को गहरा संदेह हुआ और कड़ाई से पूछताछ की तो हत्या का सारा राज खुल गया। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और लाश को गड्ढे से बाहर निकलवाने की तैयारी में जुटी हुई है।

मृतक शराब के नशे में परिजनों से करता था मारपीट

मोहल्ले वालों का कहना है कि मृतक युवक अमन उर्फ पंडा मां बहन और छोटे भाई से आए दिन शराब के नशे में बुरी-बुरी गालियां देता था और मारपीट भी करता था, जबकि मृतक की बहन की शादी पिछले वर्ष क्षेत्र से लगे बरेली गांव में ही हुई थी। संभवत: इन्हीं समस्याओं से परेशान होकर छोटे भाई और जीजा ने मिलकर अमन उर्फ पंडा की हत्या करने की योजना बनाई हो। बहरहाल पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और कड़ाई से पूछताछ कर हत्या में और कितने लोग शामिल हैं जानकारी जुटाने में लगी हुई है।

Related Articles

Back to top button