WhatsApp Icon Join Youtube Channel
WhatsApp Icon Join Youtube Channel
जबलपुरदेशमध्य प्रदेशराज्य

जब तक योगी पीएम नहीं बन जाते, नहीं पहनेंगे 5KG चांदी वाले जूते क्योंकि…’, गोल्डन बाबा की कसम

यूपी के कानपुर में मनोज सिंह उर्फ मनोजानंद को गोल्डन बाबा के नाम से जाना जाता है. अपने अंदाज को लेकर वो सुर्खियों में रहते हैं. सोमवार को उन्होंने सीएम योगी के लिए एक संकल्प लिया है. कहा है कि जब तक सीएम योगी पीएम नहीं बन जाते तब तक वो अपने साढ़े 4 किलो चांदी के जूते नहीं पहनेंगे. वो नंगे पैर ही रहेंगे.बताते चलें कि गोल्डन बाबा मनोज सिंह उर्फ मनोजानंद सोशल मीडिया पर हमेशा अपने वीडियो और सोने के जेवरात को लेकर चर्चा में रहते हैं. उन्होंने ऐलान किया है कि जब तक उत्तर प्रदेश के सीएम योगी पीएम नहीं बन जाते, तब तक चांदी के जूते नहीं पहनेंगे. नंगे पैर ही रहेंगे मनोज सिंह के चांदी के जूतों का वजन साढ़े 4 किलो है, संकल्प लेते ही जिन्हें उतारकर रख दिए. सोने के जेवरात पहनने के कारण मनोज सिंह को गोल्डन बाबा कहा जाता है. उनके पूरे शरीर पर सोना ही सोना दिखता है. गले में सोने की कई चेन, कवच, कानों में कुंडल, कर्ण फूल, सोने की करधनी, कंगन, कड़े, सभी उंगलियों में अंगूठी के साथ-साथ रिवॉल्वर की बट भी सोने की रखते हैं. इसके साथ ही गोल्डन बाबा हमेशा अपने हाथों में लड्डू गोपाल की सोने की मूर्ति रखते हैं. उसको साथ लेकर ही चलते हैं. अपने संकल्प को लेकर उन्होंने कहा है कि देश को हिंदू राष्ट्र बनाने में सीएम योगी ही कारगर हो सकते हैं. इसलिए उनका पीएम बनना चाहिए

Related Articles

Back to top button