राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की जयंती पर विशेष जनसेवा के प्रति समर्पित स्वच्छता वीरों की सेवाओं को नमन
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर निगमायुक्त श्री संदीप जी.आर. ने की सफाई कर्मियों के जज़्बे की सराहना
सफाई कर्मचारियों के परिश्रम के कारण ही हम हैं स्वस्थ – श्री संदीप जीआर
शहर की तस्वीर बदलने में सफाई संरक्षकों की महती भूमिका -निगमायुक्त
जबलपुर। स्वच्छता से समृद्धि आती है यह पंक्तियां सदियों से कही जा रही हैं परंतु स्वच्छता के पीछे जिनका त्याग और समर्पण होता है उनकी भूमिका को हम अक्सर भुला देते हैं। देश को साफ सुंदर और स्वच्छ बनाए रखने में सफाई कर्मियों की उल्लेखनीय भूमिका होती है उनकी बदौलत ही हम बीमारियों से बच पाते हैं। अपने जीवन को दांव पर लगाकर स्वच्छता कर्मी हमें स्वस्थ और तंदुरुस्त रखते हैं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भी स्वच्छता के महत्व को अनेक प्रसंगों के माध्यम से रेखांकित किया था जिसके बाद देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान की घोषणा कर देश के कोने कोने में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का जन अभियान प्रारम्भ किया। देश जब विश्वव्यापी कोरोना महामारी से जूझ रहा था तब भी सफाई कर्मी अपने प्राणों को दांव पर लगाकर स्वच्छता से जुड़े कार्यों को करने में पीछे नहीं हटे, ऐसे स्वच्छता वीरों के उत्साहवर्धन के लिए हम जो भी प्रयास करें वह कम है। राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की जयंती दिवस पर आज निगमायुक्त श्री संदीप जी.आर. ने उक्त उद्गार व्यक्त किए ।
वर्तमान में जबलपुर नगर निगम में 3000 से भी अधिक सफाई कर्मचारी कार्यरत हैं जो हर ऋतु और मौसम में तड़के से ही अपने घरों से निकलकर शहर को साफ सुथरा रखने के प्रयासों में जुट जाते हैं। सफाई कर्मचारियों की मेहनत एवं उनके समर्पण के कारण ही शहर के सभी वार्ड एवं क्षेत्र साफ एवं सुंदर दिखते हैं। सफाई कर्मचारियों के प्रोत्साहन के लिए नगर निगम आयुक्त श्री संदीप जी आर के द्वारा भी अनेक कल्याणकारी कार्य किए जा रहे हैं उनके स्वास्थ्य की देखभाल के लिए स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाता है एवं उन्हें निशुल्क दवाइयों का वितरण भी कराया जाता है। समय-समय पर होने वाले इन शिविरों के माध्यम से सफाई कर्मचारी खुद को स्वस्थ रखते हैं। सफाई कर्मचारियों की समाज में उल्लेखनीय भूमिका को देखते हुए केंद्र शासन, राज्य सरकार एवं स्थानीय निकायों के द्वारा उन्हें लाभान्वित करने हेतु विशेष प्रयास किए जाते हैं, उनके अधिकारों के संरक्षण के लिए सफाई कर्मचारी आयोग का गठन भी किया गया है। इन आयोगों के माध्यम से उनके रहन-सहन आवास व्यवस्था, आर्थिक संबल, परिवार जनों की शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान देकर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य निरंतर किया जा रहा है। नगर पालिक निगम जबलपुर के स्थापना काल से ही सफाई कर्मचारी अपनी पूरी लगन के साथ शहर को साफ एवं सुंदर बनाने की दिशा में सेवाएं देते रहे हैं। कुछ कर्मचारी परिवार तो ऐसे हैं जो पीढ़ी दर पीढ़ी परंपरागत रूप से इस पवित्र कार्य को करते आ रहे हैं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर एक बार फिर हम प्रण लेते हैं कि स्वच्छता को अपनाकर स्वच्छता सहायकों के प्रति मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए उनके कल्याण के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।
निगमायुक्त श्री संदीप जी आर ने एक बार फिर बताया कि शहर की तस्वीर बदलने में हमारे सफाई संरक्षकों की महती भूमिका रहती है। इनकी सेवाओं से ही हम सब स्वस्थ रहकर खुशहाल जीवन व्यतीत करते हैं।
शहर की सफाई, स्वच्छता अभियान, और पार्को के रखरखाव के संबंध में निगम टीम द्वारा ली गयी आम नागरिकों और सफाई संरक्षकों से फीडबैक