जबलपुरमध्य प्रदेश

बोर्ड परीक्षा के लिए चाकचौबंद इंतजाम, गोपनीयता बरकरार रखने उठाए गए अनेक कदम

जबलपुर, यशभारत। प्रदेश में 5 फरवरी से हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी की बोर्ड परीक्षाएं शुरु होने जा रही हैं। इसके लिए 3 दिन पहले से ही गोपनीय सामग्री का वितरण शुरु करा दिया गया है। शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्रों के परीक्षा केंद्रों तो आज शहरी क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों की गोपनीय सामग्री का वितरण पूरा हो जाएगा। यह गोपनीय सामग्री संबंधित थानों में पुलिस के पहरे में रहेगी। बता दें कि इस बार जिले में 104 परीक्षाकेंद्रों में बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित कराई जा रही हैं।

डबल लेयर में पैक हैं प्रश्न पत्रों के लिफाफे
जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने बताया कि इस मर्तबा परीक्षा की गोपनीयता को बरकरार रखने अनेक कदम उठाए गए हैं। गोपनीय सामग्री वितरण के बाद समस्त परीक्षाकेंद्र अध्यक्षों को परीक्षा के लिए समुचित व्यवस्थाएं करने निर्देशित किया गया है। कलेक्टर की ओर से तैनात किए गए प्रतिनिधि भी हर परीक्षा केंद्र में उपलब्ध रहेंगे और थाने से लेकर परीक्षा संपन्न होने तक निगाह रखेंगे। प्रश्नपत्रों को भी डबल लेयर में पैक कराया गया है। कुछ लिफाफे सीधे परीक्षा कक्ष में ही खोले जाएंगे। मोबाइल पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है।

Related Articles

Back to top button