इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

वकील ने भरी कोर्ट में जूता फेंकने की कोशिश की ! वकालत नामा फाड़ने की कोशिश, जमकर बवाल

मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिला न्यायालय मे पुलिस ओर वकीलों का हुजूम उमड़ पड़ा. पुलिस के कई आला अधिकारी न्यायालय पहुंच गये. दरअसल मामला वकील द्वारा जज पर कथित रूप से जूता फेकने का था. पूरे मामले मे विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस ने वकील नितिन अटल पर प्रक्ररण दायर कर लिया है. इस घटना के बाद जज ने वकील के खिलाफ थाने में की शिकायत दर्ज कराते हुए FIR दर्ज करवाई है.जज ने बताया की वकील ने वकालत नामा छीनने का किया प्रयास. जज ने शिकायत मे कहा की वकील ने न्यायालय में उन पर जूता फेंकने की कोशिश की. आरोपी वकील ने इसे षड्यंत्र बताया, कहा हमने जज की कर रखी है शिकायत, जज ने उनके खिलाफ षड्यंत्र रचा है. पुलिस ने जज की शिकायत पर वकील के खिलाफ की FIR दर्ज करवाई है.न्यायाधीश ने बताया की कोई कुछ समझता उसके पहले ही वकील वहां से फरार हो गये. न्यायाधीश प्रदीप दुबे की शिकायत पर पुलिस ने वकील अटल पर शासकीय कार्य मे बाधा और अभद्र व्यवहार की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है.इस पूरे मामले मे नितिन अटल ने भी एक वीडियो जारी किया है, जिसमें बताया की आगर मे पदस्थ न्यायाधीश प्रदीप दुबे के खिलाफ उन्होंने उच्च न्यायालय मे शिकायते की हुई है. जिसी के चलते वे शिकायते वापस लेने का उनपर दबाव भी बनाया जा रहा है. यह पूरा घटनाक्रम भी एक सोची समझी साजिश के तहत किया जा रहा है.

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button