कटनीजबलपुरमध्य प्रदेश

अपराध करने के इरादे से कट्टा लिए खड़ा था युवक ; कुठला पुलिस ने कट्टा और जिंदा कारतूस सहित किया गिरफ्तार

कटनी, यशभारत। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में प्राण प्रतिष्टा के चलते कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए लगातार की जा रही पेट्रोलिंग के दौरान पहरुआ गल्ला मंडी के पीछे पन्नी कालोनी के पास एक व्यक्ति को अवैध रूप से कट्टा लिए हुए पकड़ा।

 

 

कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि मुखबिरों से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति कट्टा लिए अपराध घटित करने के उद्देश्य से खड़ा है। सूचना पर नीरज निषाद पिता कमलेश निषाद निवासी गली नंबर 9 इन्द्रानगर को पकड़ा गया। आरोपी के पास से 315 बोर का देशी कट्टा एवं जिन्दा कारतूस बरामद कर उसके खिलाफ धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। कार्रवाई में थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे, उप निरीक्षक विनोद सिंह, सहायक उप निरीक्षक मनसुख साहू, प्रधान आरक्षक रामेश्वर सिंह, राजेश, केशव मिश्रा, अजय यादव, नन्दकिशोर, आरक्षक अजय पाठक, संजय यादव की विशेष भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button
Notifications Powered By Aplu