कोरोना वैक्सीनेशन अभियान :- अठारह लाख पार हुई पहला डोज लगवाने वालों की संख्या.
जबलपुर – कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत जबलपुर जिला सौ फीसदी पात्र आबादी को वैक्सीन की पहली डोज लगाने के लक्ष्य के काफी नजदीक पहुँच गया है । जिले में कल सोमवार तक वैक्सीन की पहली डोज लगवाने वालों की संख्या 18 लाख के पार पहुँच चुकी थी । सोमवार को चौथे चरण के महाअभियान में मोबाइल वैक्सीन वेन के माध्यम से घर-घर जाकर लगाई गई वैक्सीन की देर रात ऑनलाइन एंट्री पूरी हो जाने के बाद पहली डोज लगवाने वालों की संख्या 18 लाख 260 हो गई है ।
जबलपुर जिले में अभी तक कोरोना वैक्सीन की 25 लाख 20 हजार 149 डोज लगाई जा चुकी है । इसमें 7 लाख 19 हजार 889 दूसरी डोज लगवाने वाले शामिल है । कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जबलपुर जिले में हुये रिकार्ड वैक्सीनेशन पर जिले के नागरिकों को बधाई दी है तथा वैक्सीनेशन के कार्य मे मिले सहयोग के लिये आभार जताया है । श्री शर्मा ने वैक्सीनेशन के कार्य में लगे सभी अधिकारियों- कर्मचारियों की सराहना भी की है । उन्होंने आशा व्यक्त की है आम नागरिकों, जन प्रतिनिधयियों, आपदा प्रबंधन समितियों के सदस्यों तथा समाज सेवी एवं स्वयं सेवी संगठनों की सक्रीय सहभागिता से जबलपुर जिला जल्दी ही शतप्रतिशत पात्र आबादी को पहली डोज के वैक्सीनेशन का लक्ष्य प्राप्त कर लेगा ।
बता दें कि मतदाता सूची के अनुसार जबलपुर जिले में वैक्सीनेशन के पात्र व्यक्तियों की संख्या करीब 18 लाख 60 हजार है । जिले में वैक्सीन लगवाने से छूट गये लोगों का घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है और उन्हें मोबाइल वैक्सीन वेन से घर जाकर वैक्सीन भी लगाई जा रही है ।
आज भी होगा छूट गये लोगों का वैक्सीनेशन :-
सौ फीसदी पात्र आबादी को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाने के लक्ष्य को हासिल करने आज मंगलवार को भी जिले में घर-घर सर्वे कर छूट गये लोगों को कोरोना का टीका लगाया जायेगा । इसके लिये स्थायी टीकाकरण केंद्रों के अलावा जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में मोबाइल वैक्सीनेशन वेन भी तैनात की गई हैं ।