बदमाश शूटर-कृष्णा के घर में मिली 15 लाख की शराब: पुलिस को आता देख फरार हुए दोनों, कमरे से बरामद हुई 11 हजार 500 पाव शराब
जबलपुर, यशभारत।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रोहित काशवानी (भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण /अपराध गोपाल प्रसाद खाण्डेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक ओमती आर.डी भारद्वाज के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना सिविल लाईन की टीम को अवैध 11 हजार 500 पाव अंग्रेजी शराब कीमती लगभग 15 लाख रुपए की जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई है।
क्राईम ब्रांच को सूचना मिली कि हाउसिंग बोर्ड कालोनी कांचघर निवासी शूटर उर्फ गोलू जग्गी, कुचबंधिया मोहल्ला निवासी कृष्णा गुप्ता के साथ मिलकर अवैध शराब का कारोबार करता है, शूटर उर्फ गोलू जग्गी अपने घर के नीचे के बाजू में एक कमरा बना रखा है जिसमें काफी मात्रा में दोनों ने बेचने हेतु शराब छिपा रखी है, सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी, पुलिस को देखकर शूटर उर्फ गोलू जग्गी एवं कृष्णा गुप्ता दोनों भाग गये। कमरे की तलाशी ली गयी तो कमरे के अंदर 230 पेटी अंग्रेजी बाम्बे स्पेशल एवं गोवा, की रखी हुई मिली,
प्रत्येक पेटी में 50-50 पाव भरे हुये है, 11 हजार 500 पाव कीमती लगभग 15 लाख रुपए के जप्त करते हुये दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। फरार दोनों आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है। उल्लेखनीय है कि दोनों फरार आरोपी अपराधी प्रवृत्ति के हैं, कृष्णा गुप्ता के विरूद्ध थाना घमापुर में 4 अपराध हत्या का प्रयास एवं मारपीट के तथा सुरजीत उर्फ गोलू के विरूद्ध थाना घमापुर एवं सिविल लाईन में 4 अपराध मारपीट एवं जुआ एक्ट के पूर्व से पंजीबद्ध हैं।