जबलपुरमध्य प्रदेश
मुंबई से अयोध्या में भगवान श्री राम जी के दर्शन के लिए पैदल यात्रा कर रही यह भक्त… पढ़े पूरी खबर
राहतगढ़ में राहुल तिवारी पार्षद ने पुष्पमाला पहनाकर किया स्वागत
सागर राहतगढ़ I आगामी 22 जनवरी को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जन्म भूमि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा मंदिर का लोकार्पण होना सुनिश्चित किया गया इस विशेष अवसर पर भक्त श्रध्दालु कोई अपने निजी वाहन से दर्शन के लिए निकलें हैं तो कोई भक्त श्रध्दालु साईकिल से तो कोई भक्त पैदल यात्रा करके पहुंच रहे हैं I
इसी तारतम्य में हिंदु सनातनी के साथ साथ मुस्लिम वर्ग में भक्ति और श्रध्दा देखने मिली है I यह श्रध्दालु मुंबई से अयोध्या में भगवान श्री राम जी दर्शन के लिए पैदल यात्रा कर रही हैं I इसी बीच भक्त शबनम शेख जी का राहतगढ़ में राहुल पप्पू रामकुमार तिवारी पार्षद पुष्प माला पहनाकर शालश्रीफल देकर स्वागत सम्मान कियाI वहीं शबनम शेख ने राहुल तिवारी सहित उनके सभी साथियों को साधुवाद के साथ ही धन्यवाद ज्ञापित किया।