जबलपुरभोपालमध्य प्रदेश

उप लोकायुक्त के PA ने किया खुदकुशी का प्रयास:बोला- मैडम ने इतना परेशान किया कि मैं डिप्रेशन में आ गया; वेतन काटा

लोकायुक्त संगठन मध्यप्रदेश के उप लोकायुक्त जस्टिस एसके पालो का पीए शुक्रवार को फांसी के फंदे पर झूल गया। पीए की कुर्सी से थोड़ी ही दूरी पर बैठे कर्मचारी का यह मंजर देखकर हाथ-पैर फूल गए। उसने तुरंत ही फंदे पर झूलते पीए को अपने हाथों से सहारा दिया। और उसकी जान बचा ली। पूरा घटनाक्रम दफ्तर में हुआ। इसके थोड़ी देर बाद सबकुछ सामान्य भी हो गया। पीए ने फिर से आफिस जॉइन कर लिया।

घर से रस्सी लेकर आए, एफआईआर दर्ज

सीएसपी नागेन्द्र पटेरिया ने बताया कि जांच में पता चला कि रामचंद्र घर से ही सुसाइड का मन बनाकर आए थे। वह घर से ही सफेद रंग की रस्सी साथ में लाए थे। इधर, शाहजहांनाबाद पुलिस ने अनुभाग अधिकारी, लोकायुक्त संगठन पीके भारद्वाज की शिकायत पर रामचन्द्र मकोड़े के खिलाफ आईपीसी की धारा-309 के तहत केस दर्ज किया है। पति के इस कदम की जानकारी लगने के बाद मकोड़े की पत्नी लोकायुक्त दफ्तर पहुंचीं। वह बिजली कंपनी में नौकरी करती हैं। वह घर चलने को कहती रहीं और पति को समझाती रहीं। इधर, डा. अरुणा गुप्ता से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

कम्प्यूटर में टाइप किया सुसाइड नोट

पुलिस को रामचंद्र मकोड़े की जेब से सुसाइड नोट बरामद किया है। जिसे उन्होंने दफ्तर में टाइप किया था। सुसाइड नोट में भी सचिव के परेशान करने का जिक्र है। सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। रामचंद्र के पुलिस दोबारा बयान ले सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button