बाइक शो रुम में भड़की आग : शॉट सर्किट के कारण हुआ हादसा, मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड के 2 वाहन
जबलपुर, यशभारत। गढ़ा थाना क्षेत्र के शारदा चौक स्थित बाइक शो रुम में आज सुबह शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग भड़क गयी। जिसके बाद शो रुम में हड़कंप मच गया। मौके पर नगर निगम को सूचना दी गई। शो रुम में भड़की आग को काबू करने तुरंत ननि फायर बिग्रेड की दो गाडिय़ा मौके पर पहुंच गयी। जिन्होंने आग पर काबू पाया।
जानकारी अनुसार आज सुबह करीब 10.30 बजे शो रुम के अंदर से धुंए का गुबार उठा और देखते ही देखते आग भड़क गयी। जिसके बाद मौके पर ननि की दो गाडिय़ां पहुंची जिन्होंने तुरंत ही आग पर काबू पा लिया है। इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
लाखों का सामान है अंदर
शोर रुम के स्टॉफ ने बताया कि जिस हिस्से में आग लगी है वहां कम्प्यूटर, सीट कवर, स्पेयर पार्ट्स सहित सैकड़ों प्रकार का बाइक का सामान रखा है। जिसकी कीमत लाखों में होगी। दुर्घटना के बाद देखने में आएगा कि कितना नुकसान हुआ है।
मौके पर पहुंची गढ़ा पुलिस
वहीं शो रुम में आगजनि की खबर लगते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया जिसके बाद मौके पर पहुंची गढ़ा पुलिस ने स्थिति को काबू में किया और शो रुम के स्टॉफ को बाहर निकाला। गनीमत यह रही कि मौके पर पहुंचे नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने समय रहते इस दुर्घटना पर काबू पा लिया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।